WORLD CUP 2019 SEMI FINAL - INDIA VS NZ
जब से टिम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल से बाहर हो गया है उनको काफी आलोचना सुनने को मिल रही है । इस आलोचना को आप कौनसी नजरिया से देखते है । सभी पहलुओ से देखे तो इसका सही मतलब समझ में आता है ।
एक साधारण व्यक्ति जो अपना काम धंधा छोड़ इस मैच देखती है । कोई कोई अपना नजदीकी थिएटर में टिकिट कट देखने जाते है । या कोई सट्टा लगाया हो या ऐसे इंसान जो क्रिकेट को सिर्फ और सिर्फ एक मजे के लिए देखता हो । ऐसे इंसान को कभी ऐसे मेचेस पसंद नहीं आएगी ।इसका कारण है उनका सबसे पसंदीदा चीज और वो है गेम में मजा आना । ऐसे लोग भूल जाते है की क्रिकेट एक गेम है और मनोरंजन के लिए खेला जाता है । इसमे हर और जीत आइए दो पहलू है जो हमेसा लगा ही रेहता है ।
कई का कहना है की उतने महेंगे खिलाड़ी हो कर कोई एक ने भी सुरुआत में अच्छा नहीं किया । सबसे पहले तो हम उन्हे (खिलाड़ीयो को) एक इंसान की तरह ले न की मशीन की तरह ।
और आपको बता दु की ऐसे घटनाए संभव होती है । आप अगर कभी क्रिकेट खेले होंगे तो आप ये बात को समझ सकते है । अगर नहीं खेले है तो बस एक बार आप ऐसे करे कम से कम एक दिन 20-25 मेचे खेले और महसूस करे । ऐसे स्थिति पैदा होती है की आप विसवास नहीं करेंगे । कभी कभी जीतने वाले मेच भी हर सकते है और जो लगे की आप हर जाएंगे वो मेच आऊ जीत जाते है ।
तो ऐसे संजोग संभव है क्यू की मेंने भी बहुत क्रिकेट खेले है , इसलिए यह स्पष्ट बता सकता हु की ऐसे स्थिति हो जाती है की टॉप ऑर्डर के बैट्स मैन 0 (जेरो) पर भी आउट हो जाते है ।
क्या ऐसे मेच हम नहीं देखे है जो हारने वाले मेच भी हम जीते है । तब तो बड़ा मजा आता है । क्यू ? क्यू की टीम हमारी होती है । और हुम मजा के लिए देखते है ।
तो आप सभी से बिनती है की प्लीज आप सभी दर्शक कोई भी गेम क्यू न हो मजा के लिए न देखे । सिर्फ मनोरंजन के लिए देखे ।
एक तरह से क्रिकेट टीम के लिए यह बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट भी है , क्यू की लोग इतना पसंद करते है की अपना राष्ट्रिय खेल हॉकि तक को भूल गए है ।
यह खेल का ही जुनून है
पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
No comments:
Post a Comment